पीएसयू कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स (Rashtriya Chemicals) ने ऑफर-फोर-सेल प्रस्ताव के जरिये इक्विटी शेयरों की बिक्री शुरू की है।
इसमें आज सुबह साढ़े 10 तक कंपनी को अपने प्रस्ताव के मुकाबले 1.14 गुना आवेदन मिल गये, मगर इस खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्क असर पड़ता दिख रहा है। केंद्र सरकार ने कंपनी में लगभग 200 करोड़ रुपये के 2.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऐलान किया था। इसके बाद सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 80% से घट कर 75% रह जायेगी। बीएसई में आरसीएफ का शेयर 79.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 76.50 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे यह शेयर 3.50 रुपये या 4.38% की गिरावट के साथ 76.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)
Add comment