खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और टाइम टेक्नोप्लास्ट शामिल हैं।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी ने एयरइंडिया के घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय संचालन को खरीदने में दिलचस्पी दिखायी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने पनडुब्बी केबल प्रणाली शुरू की।
एसआरएफ - कंपनी 300 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी करेगी।
टाइम टेक्नोप्लास्ट - टाइम टेक्नोप्लास्ट ने मोटरवाहन सीएनजी के लिए कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया।
अरिहंत सूपरस्ट्रक्चर्स - बोर्ड ने 300 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - रिलायंस कम्युनिकेशंस 340 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बेचेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी ने 2,100 करोड़ रुपये की पाइपलाइन परियोजना का प्रस्ताव रखा।
ओएनजीसी - ओएनजीसी ने 2 तेल क्षेत्र सेवा कंपनियों के साथ समझौता किया।
भारतीय इंटरनेशनल - कंपनी ने गैर-प्रमोटर ग्रुप को 7 लाख वारंट आवंटित किये।
ज्योति स्ट्रक्चर्स - एनसीएलटी सोमवार को कंपनी की दिवालिया मामले पर फैसला देगी। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)
Add comment