रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने एशिया-अफ्रीका-यूरोप (एएई -1) पनडुब्बी केबल सिस्टम लॉन्च कर दिया है।
एएई -1 जीबीपीएस प्रौद्योगिकी आधारित पनडुब्बी प्रणाली है, जिसमें एशिया और यूरोप में 21 केबल लैंडिंग होंगे। यह केबल प्रणाली मार्सिले (फ्रांस) से हॉन्ग-कॉन्ग तक 25,000 किलोमीटर से अधिक फैल जाएगी। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सपाट 1,392.90 रुपये पर खुला और 1,379.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 11.40 बजे यह शेयर 11.45 रुपये या 0.82% की गिरावट के साथ 1,381.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)
Add comment