बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बाइक मोटरसाइकिल 160सीसी पल्सर एनएस160 बाजार में उतार दी है।
रॉ पावर, आक्रामक इंटरनेशनल स्टाइल और श्रेष्ठ प्रदर्शन के मेल वाली पल्सर एनएस160 की कीमत 80,648 रुपये (एक्स-शोरूम मुम्बई) तय की गयी है। इस समय बाइकों के 70% हिस्से पर 150-160 सीसी वाली बाइकों कब्जा और बजाज ने इसी सेगमेंट को लक्षित करते हुए यह बाइक लॉन्च की है। साथ ही कंपनी इसके जरिये स्पोर्ट बाइक क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करेगी।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर सपाट 2802.90 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 2,768.00 रुपये तक गिरा। करीब 2.05 रुपये इसके शेयर में 27.95 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 2,774.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)
Add comment