एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की जून तथा अप्रैल-जून तिमाही बिक्री में गिरावट हुई है।
जून 2016 में बिके 1,560 वाहनों के मुकाबले जून 2017 में कंपनी के 15.4% कम 1,320 वाहन बिके। साथ ही अप्रैल-जून 2016 में इसने 4,893 वाहन बेचे थे, जबकि इस साल यह आँकड़ा 35.8% घट कर 3,140 वाहन पर रुक गया।
शुक्रवार को बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 29.25 रुपये या 2.36% की कमजोरी के साथ 1,208.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,433.85 रुपये और निचला स्तर 1,014.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2017)
Add comment