
सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक मंडल की कार्य समिति ने शेयर आवंटित किये हैं।
समिति ने प्रमोटर कंपनी तृषष्ण होल्डिंग्स को वारंटों के कंवर्जन पर 10 रुपये प्रति वाले 6,58,690 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये।
शुक्रवार को बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 0.15 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 273.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 716.70 रुपये और निचला स्तर 243.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2017)
Add comment