
जून 2016 के मुकाबले जून 2017 महीने में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 9% घट गयी।
निर्यात सहित कंपनी की कुल बिक्री 44,525 इकाई से घट कर 40,358 इकाई रह गयी। वहीं टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री भी जून 2016 की तुलना में 2% कम 25,678 इकाई रही। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार के 432.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 433.70 रुपये पर खुला और 426.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 10.20 बजे यह 2.40 रुपये या 0.55% की हल्की गिरावट के साथ 430.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment