जून 2016 के मुकाबले जून 2017 में वीएसटी टिलर्स (VST Tillers) की बिक्री 6% बढ़ी।
कंपनी ने ट्रेक्टरों की 899 इकाई की तुलना में 954 इकाइयाँ और पॉवर टिलर्स की 3,330 इकाइयों के मुकाबले 4,099 इकाइयाँ बेचीं। बिक्री बढ़ने से कंपनी के शेयर में भी तेजी आयी है। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 2,286.00 रुपये पर बंद होकर आज सुबह अच्छी बढ़त के साथ 2,348.15 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे कंपनी का शेयर 93.95 रुपये या 4.11% की बढ़त के साथ 2,379.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment