
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें वोकहार्ट, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस कैपिटल, ओएनजीसी और गोदरेज प्रॉपर्टीज शामिल हैं।
जिंदल पॉली - कंपनी ने 598 करोड़ रुपये में एपल्डोर्न फ्लेक्सिबल पैकेजिंग, नीदरलैंड्स का अधिग्रहण किया।
जीटीपीएल हैथवे - जीटीपीएल हैथवे का शेयर आज सूचीबद्ध होगा।
टायो रोल्स - कंपनी ने 4,27,000 शेयर आवंटित किये।
वोकहार्ट - वोकहार्ट को आई ड्रॉप के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
इमामी पेपर - कंपनी को विस्तार योजना के लिए ओडिशा सरकार की मंजूरी मिली।
एशियन ग्रेनिटो - प्रमोटरों ने 35000 शेयर बेचे।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी हिन्डा समूह को रॉयल्टी भुगतान पर रोक लगायेगी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - गोदरेज प्रॉपर्टीज बेंगलुरु और गुड़गाँव में 2 नयी परियोजनाएँ शुरू की।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने स्टार्ट-अप में 10 लाख डॉलर निवेश किये।
ओएनजीसी - ओवीसीएल ने नामीबियन ऑयल ब्लॉक में 30% हिस्सेदारी खरीदी। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment