निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects) ने 624 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त किये हैं।
कंपनी के 50% हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम जीटीए पावर टेक को 491 करोड़ रुपये और 51% हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी मैस पावर मेक को एचआरएसजी की स्थापना के लिए 133 करोड़ रुपये का ठेका मिला। बीएसई में पावर मेक प्रोजेक्ट्स का शेयर सोमवार के 585.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 586.00 रुपये पर खुला और 611.00 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुँचा। करीब सवा 1 बजे कंपनी का शेयर 6.65 रुपये या 1.14% की बढ़त के साथ 591.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment