आज शोभा (Sobha) के शेयर भाव में 4.50% से अधिक वृद्धि की हुई।
कंपनी के शेयर में मजबूती चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के बिक्री नतीजों के कारण आयी है। सालाना आधार पर शोभा की बिक्री 8.09 लाख वर्ग फीट के मुकाबले 8.15 लाख वर्ग फीट रही, जिसका मूल्य 623.4 करोड़ रुपये है। इसके अलावा तिमाही आधार पर बिक्री वॉल्यूम 12.7% और कुल बिक्री वॉल्यूम 11.9% बढ़ी। कोई नयी परियोजना न शुरू किये जाने के बावजूद भी कंपनी को गुरुग्राम सहित दूसरे बाजारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बीएसई में शोभा का शेयर 381.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 404.10 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे यह 17.95 रुपये या 4.70% की शानदार तेजी के साथ 399.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)
Add comment