
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने 3,237 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं।
कंपनी ने यह धनराशि निर्धारित दर वाले नोट्सों के जरिये हासिल की है, जिसका इस्तेमाल कंपनी अपनी चालू और भविष्य की घरेलू परियोजनाओं के पूँजी व्यय हेतू करेगी।
इसके बाद बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 509.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 505.00 रुपये पर खुला। बाजार में गिरावट के बीच करीब साढ़े 11 बजे यह भी 3.75 रुपये या 0.74% की कमजोरी के साथ 505.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)
Add comment