
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर आज 52 हफ्तों का उच्च स्तर छूकर बंद हुआ।
दरअसल कंपनी ने 2019-20 तक 300 नये नेक्सा सेवा केंद्र स्थापित करने की योजना बनायी है। इस खबर से मारुति के शेयर में चमक जरूर आयी, मगर यह अंत तक उच्च स्तर पर जमा नहीं रह सका।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,429.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 7,474.00 रुपये पर खुला और 7,500 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 5.40 रुपये या 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 7,434.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2017)
Add comment