
ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) ने 1 साल की एमसीएलआर 8.50% से घटा कर 8.45% कर दी है।
दूसरी बैंक ने रात भर के लिए 8.10%, एक महीने के लिए 8.20%, तीन महीनों के लिए 8.25% और 6 महीनों के लिए 8.35% दर ही बरकरार रखी है। इस बीच बीएसई में ओरिएंटल बैंक का शेयर 152.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 152.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह शेयर 0.95 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 149.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)
Add comment