
कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को डॉक्साजोसिन गोलियों की बिक्री के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गयी है।
यह दवा उच्च रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल होती है। इस दौरान बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर सोमवार के 518.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 524.00 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 5.85 रुपये या 1.13% की बढ़त के साथ 524.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)
Add comment