दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers) को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (एनसीएलटी), मुंबई बेंच की मंजूरी मिल गयी।
एनसीएलटी ने दीपक फर्टिलाइजर्स तथा उसकी सहायक कंपनी एससीएम सॉइलफर्ट और उनके शेयरधारकों और क्रेडिटरों के बीच विलय योजना को सहमति प्रदान कर दी।
बीएसई में दीपक फर्टिलाइजर्स का शेयर 290.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 291.00 रुपये पर खुला और 284.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.30 बजे यह शेयर 4.15 रुपये या 1.43% की कमजोरी के साथ 286.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)
Add comment