स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) उपभोक्ताओं को राहत दी है।
बैंक ने तत्काल भुगतान सेवा के जरिये 1,000 रुपये तक वित्त हस्तांतरित करने को निशुल्क कर दिया है। अभी तक बैंक 1000 रुपये तक की लेन-देन पर 5 रुपये का शुल्क लेता था। स्टेट बैंक ने छोटी लेन-देनों को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया है।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर बुधवार के 283.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 284.90 रुपये पर खुला। एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 3 बजे बैंक के शेयर में 2.90 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 286.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2017)
Comments