फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) अपने संस्थागत इक्विटी कारोबार को बंद कर रही है।
पिछले कुछ महीनों के दौरान रेलिगेयर एंटरप्राइजेज मालिकों ने निवेशकों की घटती दिलचस्पी के कारण अपने कर्मियों को कंपनी छोड़ कर जाने दिया। उधर बीएसई में भी कंपनी का शेयर लाल निशान में है। आज रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का शेयर 103.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 103.50 रुपये पर खुला और शुरू में ही 99.10 रुपये तक गिरा। करीब 10.20 बजे यह शेयर 1.20 रुपये या 1.16% की गिरावट के साथ 102.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment