हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) ने तमिलनाडु में अपना ग्रीनफील्ड संयंत्र स्थापित करने के लिए जर्मन कंपनी जीईए के साथ समझौता किया है।
चेन्नई स्थित डेयरी निर्माता कंपनी के लिए यह मैन्युफैक्चरिंग इकाई चौथी सबसे बड़ी होने की संभावना है, जिसमें स्किम्ड दूध की एकाग्रता के लिए जीईए एक आरओ प्लांट प्रदान करेगा। वर्तमान में तमिलनाडु में कोयम्बटूर के पास धारापुरम में एक स्वचालित ग्रीनफील्ड डेयरी परियोजना की स्थापना कर रही है। इस दौरान बीएसई में हैटसन एग्रो का शेयर बुधवार के 626.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह तेजी के साथ 649.00 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 15.25 रुपये या 2.43% की बढ़त के साथ 642.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment