चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) ने लाइबेरिया की रिएल्टो नेविगेशन को रत्न शालिनी नामक जलयान की आपूर्ति कर दी है।
कंपनी ने इसके लिए 02 मई को समझौता किया था। इस बीच बीएसई में चंबल फर्टिलाइजर्स का शेयर बुधवार के 126.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह बढ़त के साथ 127.85 रुपये पर खुला और 131.00 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 1.70 रुपये या 1.34% की बढ़त के साथ 128.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment