प्रिकॉल (Pricol) अशोक पिरामल ग्रुप की पीएमपी ऑटो कम्पोनेंट्स के वाइपिंग सिस्टम व्यापार का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी ने इसकी 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाइंडिंग समझौता किया है, जिसका अधिग्रहण प्रिकॉल अपनी सहायक कंपनी के जरिये करेगी। इसके बाद इसके उत्पादों में विविधता आयेगी और यूरोप तथा उत्तरी अमेरिका में विनिर्माण संयंत्रों तक पहुँच बढ़ेगी। इस सौदे का सकारात्मक कंपनी के शेयर पर दिख रहा है।
बीएसई में प्रिकॉल का शेयर 90.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 93.00 रुपये पर खुला और 95.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.05 बजे यह शेयर 2.65 रुपये या 2.93% की मजबूती के साथ 93.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)
Add comment