
आज बायोकॉन (Biocon) के शेयर में 8.50% से अधिक मजबूती दर्ज की गयी।
बायोतॉन के शेयर में बढ़त यूएसएफडीए की ओंकोलॉजिक ड्रग्स एडवाइजरी कमेटी (ओडीएसी) द्वारा कंपनी की प्रस्तावित बायोसिमिलर ट्रास्तुजुमैब को मंजूरी देने की सिफारिश के कारण आयी। आज सत्र के दौरान बायोकॉन ने 52 हफ्तों का शिखर भी छुआ।
बीएसई में बायोकॉन का शेयर 366.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 388.75 रुपये पर खुला और 404.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 32.55 रुपये या 8.88% की मजबूती के साथ 399.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)
Add comment