साल-दर-साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) के शुद्ध लाभ में 10.12% वृद्धि हुई।
बैंक को इस तिमाही के दौरान 133.85 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसे 121.54 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच कर्नाटक बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 364.69 करोड़ रुपये से 16.37% अधिक 424.42 करोड़ रुपये रही। मगर इसकी एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 974.73 करोड़ रुपये (2.64%) से बढ़ कर 1,229.84 करोड़ रुपये (3.2%) रही। उधर बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 165.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 163.80 रुपये पर खुला। करीब 10.35 बजे यह 6.15 रुपये या 3.71% की कमजोरी के साथ 159.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2017)
Add comment