खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आइडिया सेल्युलर, लार्सन ऐंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और आईटीसी शामिल हैं।
आइडिया सेल्युलर - आइडिया सेल्युलर को पहली तिमाही में 814.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी आज वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक को पहली तिमाही में 2,049 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
एनडीटीवी - एनडीटीवी आज तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
ओएनजीसी - ओएनजीसी का लाभ तिमाही दर तिमाही आधार पर 10.5% घट कर 3,889 करोड़ रुपये रह गया।
एनआईआईटी - एनआईआईटी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे प्रस्तुत करेगी।
आईटीसी - आईटीसी को पहली तिमाही में 2,560.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बायोकॉन - कंपनी के तिमाही लाभ में 51.2% और 5.9% की गिरावट आयी।
आईडीएफसी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 181.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 299.4 करोड़ रुपये हो गया।
ग्लेनमार्क फार्मा - तिमाही शुद्ध लाभ 47% बढ़ कर 333.4 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2017)
Add comment