खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें सीमेंस, गोदरेज कंज्यूमर, एनटीपीसी, लार्सन ऐंड टुब्रो और फाइजर शामिल हैं।
सीमेंस - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
फाइजर - फाइजर का तिमाही मुनाफा 80.04 करोड़ रुपये से घट कर 57.2 करोड़ रुपये रह गया।
गोदरेज कंज्यूमर - गोदरेज कंज्यूमर आज तिमाही आँकड़ों की घोषणा करेगी।
सेंट्रल बैंक - सेंट्रल बैंक का तिमाही घाटा 599.8 करोड़ रुपये से घट कर 576.7 करोड़ रुपये रह गया।
इंटरग्लोब एविएशन - विमानन कंपनी आज वित्तीय तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
एनटीपीसी - एनटीपीसी का तिमाही शुद्ध लाभ 12% बढ़त के साथ 2,618.2 करोड़ रुपये रहा।
पिनकॉन स्पिरिट - पिनकॉन स्पिरिट आज अपने अप्रैल-जून के वित्तीय आँकड़े प्रस्तुत करेगी।
देना बैंक - देना बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 132.65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स आज अपने अप्रैल-जून के वित्तीय आँकड़े प्रस्तुत करेगी।
लार्सन ऐंड टुब्रो - लार्सन ऐंड टुब्रो को अप्रैल-जून तिमाही में 893 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment