साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में फाइजर (Pfizer) के मुनाफे में 28.53% की गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 80.04 करोड़ रुपये से घट कर 57.2 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी आमदनी 520.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 15% घट कर 432.6 करोड़ रुपये, एबिटा 24.2% कम 77 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 19.4% की तुलना में 17.7% रह गया।
खराब तिमाही नतीजों का नकारात्मक असर इसके शेयर भाव पर भी पड़ा। बीएसई में फाइजर का शेयर 1,787.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,780.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.40 बजे यह 23.45 रुपये या 1.31% की कमजोरी के साथ 1,764.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment