साल दर साल आधार पर श्री सीमेंट (Shree Cement) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुनाफे में 13.30% गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 507.67 करोड़ रुपये से घट कर 440.11 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसका कुल राजस्व 2,565.70 करोड़ रुपये से 16.74% बढ़ कर 2,995.23 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर 17,480.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 17,777.70 रुपये पर खुला। करीब 2.05 बजे कंपनी के शेयर में 619.45 रुपये या 3.54% की बढ़त के साथ 18,099.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2017)
Add comment