आज हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) के शेयर में 7% से अधिक कमजोरी आयी है।
केंद्र सरकार ने आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिये इसके 3,70,08,720 शेयरों (4%) की बिक्री करने का ऐलान किया, जिसका नकारात्मक इसके शेयर पर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 70.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 65.75 रुपये पर खुला और 65.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.10 बजे हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 5.10 रुपये या 7.22% की कमजोरी के साथ 65.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment