वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने 18 अगस्त को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस तिथि को बोर्ड से मंजूरी मिलने की स्थिति में लाभांश के भुगतान के लिए तय किया है। ऊधर बीएसई में गिरावट के साथ खुलने के बाद वरुण बेवरेजेज के शेयर में कारोबार के शुरुआत में ही जोरदार उछाल आयी। इसके बाद एक दायरे में कारोबार करते हुए अंत में कंपनी का शेयर 5.30 रुपये या 1.06% की गिरावट के साथ 495.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment