
साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के शुद्ध मुनाफे में 36.2% और राजस्व में 31.3% की वृद्धि हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 49 करोड़ रुपये के मुकाबले 67 करोड़ रुपये और राजस्व 616 करोड़ रुपये से बढ़ कर 809 करोड़ रुपये रहा। मगर इसके बावजूद आज वित्तीय कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है। बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर बुधवार के 780.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 783.00 रुपये पर खुला। करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर में 7.55 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 773.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment