साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) के शुद्ध मुनाफे में 3.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
मगर इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 4.1% घट गया। वीएसटी इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 21.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.9 करोड़ रुपये और इसका राजस्व 586 करोड़ रुपये से घट कर 561.9 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसका एबिटा 1.4% गिर कर 64.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 26.6% की तुलना में 31.1% रहा। उधर बीएसई में वीएसटी इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 2,995.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 2,990.00 रुपये पर खुला। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 25.00 रुपये या 0.83% की कमजोरी के साथ 2,970 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment