खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अरविंद, एचपीसीएल, सीएट और टाटा केमिकल्स शामिल हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा ऐंड महिंद्रा आज तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
अरविंद - अरविंद आज अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी।
एचपीसीएल - एचपीसीएल आज अपने तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी।
चेन्नई पेट्रोलियम - चेन्नई पेट्रोलियम आज तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
जेके लक्ष्मी सीमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 28.6 करोड़ रुपये का घट कर 28.3 करोड़ रुपये रह गया।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस - पीएनबी हाउसिंग का शुद्ध लाभ 93% बढ़ कर 184.8 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल सॉ - जिंदल सॉ के राजस्व में 9.7% की बढ़त और शुद्ध मुनाफे में 2.6% की गिरावट आयी।
सीएट - सीएट का शुद्ध तिमाही मुनाफा 103.3 करोड़ रुपये से घट कर 1.4 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा केमिकल्स - कंपनी ने उन्नीती इन्ऑर्गेनिक्स के साथ व्यापार हस्तांतरण समझौता किया।
रैम्को सिस्टम्स - रैम्को सिस्टम्स 1,100 करोड़ रुपये की लागत से अपनी क्षमता 3 मिलियन टन और बढ़ायेगी। (शेयर मंथ, 04 अगस्त 2017)
Add comment