प्रमुख टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ (MRF) ने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये।
साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में एमआरएफ (MRF) के शुद्ध लाभ में 78.4% की गिरावट आयी। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 491 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 106 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कंपनी का राजस्व 3,882 करोड़ रुपये से 2.3% बढ़त के साथ 3,971 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका एबिटा 67.3% घट कर 275 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में एमआरएफ का शेयर 69,176.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 68,686.00 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में एमआरएफ का शेयर 1,776.25 रुपये या 2.57% की गिरावट के साथ 67,400.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2017)
Add comment