
वैशाली फार्मा (Vaishali Pharma) ने आज से सब्सक्रिप्शन के लिए अपना आईपीओ खोला है।
10 अगस्त तक खुलने वाले इस आईपीओ में ईश्यु का प्रकार बुक बिल्डिंग है। कंपनी का ईश्यु साइज 19,76,000 शेयर (अंकित मूल्य 10 रुपये) है, जिन्हें 71-72 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया जायेगा। वैशाली फार्मा ने अपने आईपीओ में लॉट का आकार 1,600 शेयर रखा है। गौरतलब है कि कंपनी के शेयर को एनएसई के एसएमई में सूचीबद्ध किया जायेगा। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)
Add comment