खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, आइडिया, सिप्ला, ओएनजीसी और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।
टाटा स्टील - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 209.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 933 करोड़ रुपये रहा।
आइडिया - आइडिया और वोडाफोन की विलय योजना को सेबी की सशर्त मंजूरी मिली।
सिप्ला - सिप्ला को एचआईवी की दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
डॉ लाल पैथ लैब्स - कंपनी डॉ लाल पैथ लैब्स बांग्लादेश का अधिग्रहण करेगी।
ओएनजीसी - सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश कोलंबिया, कजाकस्तान और बांग्लादेश में 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक जमा राशि पर ब्याज दर में कटौती नहीं करेगा।
हिंडाल्को - कंपनी का बोर्ड ऋण के जरिये 4,400 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रहा है।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने भारत सरकार को 73 रुपये वाले 5.6 करोड़ शेयर जारी किये।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने अपनी म्यूचुअल फंड इकाई के लिए डीआरएचपी फाइल करने का फैसला किया।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक आज अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत करेगा। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment