सालाना आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में नैटको फार्मा (Natco Pharma) का शुद्ध मुनाफा 97.3% अधिक रहा।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में प्राप्त हुए 47.5 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका मुनाफा 93.7 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी का राजस्व 340.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 30.9% बढ़त के साथ 445 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एबिटा 77.1% की बढ़त के साथ 136.7 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर 960.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 974.00 रुपये पर खुला और 940.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 18.50 रुपये या 1.93% की कमजोरी के साथ 942.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment