सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) की एक सहायक कंपनी ने अमेरिका स्थित बायोफार्मास्युटिकल कंपनी क्रिस्टल बायोटेक की 15.9% हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने दुर्बल विकारों से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए अग्रिम जीन थेरेपी करेन वाली क्रिस्टल बायोटेक के 2,03,135 शेयर अधिग्रहित किये। इस बीच बीएसई में सन फार्मास्युटिकल का शेयर 500.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 489.00 रुपये पर खुला और बाजार में गिरावट के कारण 475.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 11 बजे यह 14.00 रुपये या 2.80% की गिरावट के साथ 486.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)
Add comment