
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के जुलाई उत्पादन में साल दर साल आधार पर गिरावट आयी है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने जुलाई 2016 में हुए 13.37 लाख टन क्रूड स्टील के उत्पादन के मुकाबले जुलाई 2017 में 4% 12.78 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया। जेएसडब्ल्यू स्टील की प्रति वर्ष 180 लाख टन स्टील उत्पादन क्षमता है। आज बीएसई में कंपनी का शेयर 230.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 230.00 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 228.05 रुपये तक फिसला। करीब सवा 3 बजे इस शेयर में 1.35 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 229.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)
Add comment