कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक और गैर-कार्बोनेटेड पेय पदार्थ निर्माता वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages), पेप्सीको इंडिया के 2 राज्यों में संयंत्र और फ्रेंचाइजी अधिकार खरीदेगी।
पेप्सीको इंडिया अमेरिकी बहुराष्ट्रीय फूड, स्नैक, और पेय उत्पादों की प्रमुख कंपनी पेप्सीको की भारतीय इकाई है। वरुण बेवरेजेज पेप्सीको इंडिया के साथ 3 संयंत्रों सहित ओडिशा और मध्य प्रदेश में फ्रेंचाइजी क्षेत्रों के लिए सौदा करेगी, जिससे इसके पास 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों में पेप्सीको के उत्पाद बेचने का अधिकार होगा। उधर बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 528.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 531.45 रुपये पर खुला और 520.00 रुपये तक फिसला। करीब सवा 12 बजे यह 4.25 रुपये या 0.80% की कमजोरी के साथ 524.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)
Add comment