हैथवे केबल (Hathway Cable) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी 53 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। हालाँकि कंपनी का राजस्व 57.1% की गिरावट के साथ 129 करोड़ रुपये रह गया, मगर एबिटा 16.3% की वृद्धि के साथ 50 करोड़ रुपये रहा। इस समय बाजार में बिकवाली के दबाव के कारण बेहतर वित्तीय तिमाही नतीजों का इसके शेयर पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बीएसई में हैथवे का शेयर 30.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 29.65 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे यह 0.75 रुपये या 2.48% की कमजोरी के साथ 29.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment