
बायोकॉन (Biocon) ने मलेशिया में बायोकॉन हेल्थकेयर एसडीएन नाम से एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
इस कंपनी की 100% हिस्सेदारी बायोकॉन के पास ही है। दूसरी ओर बाजार में गिरावट और अधिकतर शेयरों में कमजोरी के बीच बायोकॉन के शेयर में तेजी का रुख है। बीएसई में बायोकॉन का शेयर 331.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 330.05 रुपये पर खुला और 340.50 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे बायोकॉन में 6.85 रुपये या 2.07% की मजबूती के साथ 338.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment