
सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 424.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी 2,033.71 करोड़ रुपये के मुनाफ में रही थी। इस बीच कंपनी का शुद्ध राजस्व 23% घट कर 6,167 करोड़ रुपये और एबिटा 53.2% कम 1,400 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में सन फार्मास्युटिकल का शेयर कल 8.85 रुपये या 1.92% की कमजोरी के साथ 451.30 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 825.70 रुपये और निचला स्तर 445.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2017)
Add comment