
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, टाटा पावर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
कोल इंडिया - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टाटा पावर - टाटा पावर आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - ग्रासिम इंडस्ट्रीज अपने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
सेल - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 801.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एचडीआईएल - एचडीआईएल का शुद्ध तिमाही लाभ 40.8 करोड़ रुपये से घट कर 7.5 करोड़ रुपये रह गया।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का शुद्ध तिमाही मुनाफा 8.4% घट कर 1,301.1 करोड़ रुपये रहा।
सन फार्मा - सन फार्मा को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 425 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
सन टीवी - सन टीवी का शुद्ध लाभ 7.9% की वृद्धि के साथ 251.6 करोड़ रुपये रहा।
बीईएमएल - बीईएमएल को अप्रैल-जून तिमाही में 85.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी ने 3 नये स्कूटर मॉडल लॉन्च करने की योजना बनायी है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)
Add comment