खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, जेके टायर, ओएनजीसी, टीवीएस मोटर और एनबीसीसी शामिल हैं।
कोल इंडिया - कंपनी का तिमाही मुनाफा 23.3% घट कर 2,351.2 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज हिंदुस्तान - बजाज हिंदुस्तान को अप्रैल-जून में 25.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
जेके टायर - कंपनी पहली तिमाही में 108 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
एमटीएनएल - एमटीएनएल को अप्रैल-जून में 703 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
सुवेन लाइफ साइंसेज - सुवेन लाइफ का तिमाही लाभ 32.6 करोड़ रुपये से घट कर 29.6 करोड़ रुपये रह गया।
फ्यूचर कंज्यूमर - फ्यूचर कंज्यूमर का तिमाही घाटा घट कर 15.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.4 करोड़ रुपये रह गया।
प्रेस्टीज एस्टेट्स - कंपनी का अप्रैल-जून मुनाफा 70 करोड़ रुपये के मुकाबले 119 करोड़ रुपये हो गया।
टीवीएस मोटर - कंपनी ने ऑनलाइन बाजार रेंटऑनगो में 24% हिस्सेदारी खरीदी।
ओएनजीसी - ओएनजीसी ने 5-6 साल में अपना उत्पादन दोगुना करने की योजना बनायी है।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को अप्रैल-जून तिमाही में 61.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)
Add comment