एबीबी इंडिया (ABB India) हिमाचल प्रदंश में 20 उप-स्टेशनों का उन्नयन (अपग्रेड) करेगी।
ये सभी उप-स्टेशन भविष्य के डिजिटलीकरण के लिए नवीनतम नियंत्रण और सुरक्षा तकनीक से लैस होंगे। एबीबी को यह कार्य हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त हुआ है। उधर बीएसई में एबीबी इंडिया का शेयर 1,347.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,356.85 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 1,374.95 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 13.15 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 1,360.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)
Add comment