खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें डिश टीवी, एचडीएफसी, एचडीएफसी और रेमंड शामिल हैं।
डिश टीवी - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध 13.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एचडीएफसी - एचडीएफसी लाइफ आज अपने डीआरएचपी के लिए आवेदन करेगी।
गोल्डन तोबेको - कंपनी ने तीसरी बार जमीन पार्सल को ब्लॉक पर रखा है।
इन्फोसिस - कल शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा से पहले आज निवेशक इस पर ध्यान रख सकते हैं।
रेमंड - रेमंड ने संयुक्त उद्यम जेके अनसेल में शेष 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
पंजाब नेशनल बैंक - बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर घटायी है।
3आई इन्फोटेक - कंपनी ने गुरुवार को 1,00,000 डॉलर बांड के रूपांतर पर 6,148 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
जैन इरिगेशन - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 40.87 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो पिछले साल की समान तिमाही में 35.30 करोड़ रुपये था। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2017)
Add comment