
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ऑयल और इंडियन होटल्स शामिल हैं।
इन्फोसिस - कंपनी ने 13,000 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद का निर्णय लिया है।
आईसीआईसीआई बैंक - आईसीआईसीआई बैंक ने जमा ब्याज दर में 50 आधार अंकों की कटौती की।
लौरस लैब्स - यूएसएफडीए ने परवाडा में यूनिट 1 और 3 में एपीआई सुविधाओं का निरीक्षण किया।
एमआरपीएल - कंपनी डिबेंचरों के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
इंडियन होटल्स - इंडियन होटल्स ने राइट्स ईश्यू के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
जयप्रकाश असोसिएट्स - दो सावधि जमा धारकों ने कंपनी के खिलाफ एनसीएलटी में शिकायत की है।
गुजरात फ्लोरिन - रूस की रोजैटॉम आईनॉक्स के विंड टरबाइन उत्पादन कारोबार को खरीद सकती है।
इंडियन ऑयल - इंडियन ऑयल पारादीप रिफाइनरी के लिए ओडिशा सरकार के साथ टैक्स सॉप पर सौदा किया। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment