मैक्स इंडिया (Max India) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मैक्स हेल्थकेयर में हिस्सेदारी बढ़ायी है।
कंपनी ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प से 105 रुपये प्रति शेयर के भाव पर मैक्स हेल्थकेयर के 10 रुपये प्रति वाले 2,01,49,399 इक्विटी शेयरों (3.75%) के अधिग्रहण से अपनी हिस्सेदारी 45.95% से बढ़ा कर 49.70% कर ली। इस दौरान बीएसई में मैक्स इंडिया का शेयर 136.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 136.85 रुपये पर खुला और लगातार गिरावट के साथ सवा 10 बजे के करीब 133.35 रुपये तक फिसल गया। करीब 11 बजे यह 1.45 रुपये या 1.06% की बढ़त के साथ 135.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment