
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर भाव में 1.50% से अधिक की मजबूती दिख रही है।
आज एनएसई तथा बीएसई पर बैंक के लगभग 2.3 करोड़ शेयरों में 497 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ब्लॉक डील हुई, जिनका कुल मूल्य 1,143 करोड़ रुपये है। ब्लॉक डील 5 लाख शेयरों या 5 करोड़ रुपये के शेयरों में हुई लेन-देन को कहा जाता है। बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 490.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 493.30 रुपये पर खुला और 500.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे यह 7.95 रुपये या 1.62% की शानदार मजबूती के साथ 498.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment