
आज प्रमुख लगेज निर्माता कंपनी वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) के शेयर भाव में 8.50% से अधिक वृद्धि हुई है।
साथ ही कारोबार दौरान इसने अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर (217.25 रुपये) को भी छुआ। बीएसई में वीआईपी इंडस्ट्रीज का शेयर 195.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 196.40 रुपये पर खुला। 10 बजे तक लाल रेखा के नजदीक रहने के बाद इसमें बढ़त आनी शुरू हुई। करीब 1.40 बजे यह शेयर 17.15 रुपये या 8.78% की तेजी के साथ 212.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)
Add comment